
हर बंधन से दूर , अनजान शहर में
रूह की गहराई से , मेरे जीवन में
आता है कोई , जाता है कोई
देखता हू सब कुछ,
एक ख्वाब की तरह ...
हवाओ के झोको में,
अजीब सी ठंडक है..
रातो के उजाले में भी
एक दीवानापन है..
समंदर की लहरे
जैसे लीपटी हो बर्फ की चादर में,
जीवन की कसक को ,
फूलों की महक को
महसूस करता हू,
एक ख्वाब की तरह ...